नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/केराकत,जौनपुर। डीज़्ाल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को तहसील परिसर में थाली व ताली बजाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदशर््ान किया। लोगो को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश के चंद पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। बढ़ती मंहगाई ने देश के नागरिकों की हालत बदतर हो गयी है। खाद्य पदार्थों की बढ़ती बेतहाशा कीमतों ने गरीबों,मजदूरों और मध्यम वर्ग के लोगों को कंगाल बना दिया है। श्री मिश्र ने केन्द्र सरकार पर जनता के पाकेट पर खुलेआम डाका डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता परेशान हो गयी है,सरसों का तेल,रिफाइन्ड, खाद्य सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही है। देश के युवाओं के हाथों से सरकार ने रोजगार और नौकरी छीन ली है। साथ ही प्रदेश में कानून नाम की चीज ही नहीं बची है। संचालन संतोष मिश्रा ने किया। इस मौके पर मेवालाल पुष्कर, राजदेव यादव, राजेश यादव,विश्राम राम,परवेज अहमद,दयाशंकर मिश्र,राहुल श्रीवास्तव रत्नेश मिश्र,नीरज तिवारी,सूरज शर्मा,संजय उपाध्याय,रामधारी पाल,रमेश एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालता चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने प्रदशर््ान किया। अनिल सोनकर, गांगुली व सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि रोजमर्रा की आवश्यक चीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं दो सालों से जनता कोविड-19 का प्रकोप झेल रही है। लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं लोगों के पास पैसा नहीं है फिर भी यह सरकार रोजमर्रा की चीजों में लगातार वृद्धि कर रही है। लोग बेरोजगार हैं काम धंधा ठप्प है, आमदनी घट घट गई है बेरोजगारी बढ़ी है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि मोदी सरकार विचार करे नहीं तो आम जनमानस के लिए मैं और मेरी पार्टी रोड पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे। संचालन नगर अध्यक्ष आजाद कुरेशी ने किया। इस मौके पर आजाद कुरैशी, संतोष यादव ,खुशर््ाीद आलम,ताज खान ,दीपक साहू, जाने आलम, अमर बली भाष्कर, विनीत दुबे आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2UxKSQf
0 Comments