Adsense

पुलिस से हाथापाई करने के पांच आरोपितों का किया चालान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में पुलिस से हाथापाई करने वाले अनुसूचित जाति के नामजद पांच आरोपितों   जियालाल ,अभिषेक,आदिल,निवासी भगतौली,विशाल चौधरी निवासी बहुरा,दीपक कुमार निवासी नेवादा थाना खानपुर गाज़ीपुर को आईपीसी की धारा 147, 148,149,323,504,506,333,353,325,308,34/441में  पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया जब कि तीन अन्य आरोपित राकेश कुमार सिंह प्रधान निवासी बड़वा,सुभाष यादव प्रधान बलरामपुर,नीरज सिंह निवासी पड़रछा अभी तक फरार चल रहे है जिनकी तलाश में पुcलिस जगह जगह दबिश दे रही है।गांव व आसपास पुलिस ऐहतिहातन चक्रमण कर रही है।
          गौरतलब हो कि बुधवार आधीरात भगतौली गांव निवासी अभिषेक कुमार राम द्वारा लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में पीआरबी  पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था।उसके परिजनों ने पीआरबी पुलिस पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में हाथापाई कर ली।जिसके आरोप में पुलिस ने अभिषेक के पिता,दो भाई,दो रिस्तेदारों के अलावा गांव के प्रधान राकेश सिंह, बलरामपुर के प्रधान सुबास यादव व नीरज कुमार सिंह निवासी पड़रछा को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।

*#5thAnniversary : एमआरसी चिल्ड्रेन स्कूल केराकत जौनपुर के प्रबंधक डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*#5thAnniversary : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जौनपुर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (सामान्य बीमा) के अभिकर्ता राज यादव मो. 9918828797, 9125149452 की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : जौनपुर के जनप्रिय भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zTfuLu

Post a Comment

0 Comments