नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट इंजिनीयर पद की परीक्षा में क्षेत्र के जमुनीबारी गांव निवासी जय प्रकाश सिंह के पुत्र आकाश सिंह को आठवां रैंक मिला है। उनके इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आकाश की इंटर तक कि शिक्षा मोरखा इंटर कॉलेज से हुर्इं हैं। इसके बाद वह रु ड़की से एमटेक इनवाईरोंमेंटल इंजिनीयरिंग में प्रवेश किया था। संप्रति वह पीडब्लूडी दिल्ली में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के अलावा बाबा पूर्व प्रधानाचार्य राम दुलार सिंह के मार्गदशर््ान,गुरु जनों व माता पिता के आशीर्वाद को दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2U5ZZkp
Tags
recent