Adsense

सम्मान समरोह में भगवा के रंग मे रंगे प्रधान व बीडीसी सदस्य | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन ( जौनपुर). ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित हुए बीडीसी सदस्य और प्रधान भगवा रंग में रंगे दिखे। बतौर मुख्य अतिथि शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उन्हे घड़ी और भगवा गमछा देकर सत्कार किया। इस दौरान पूरा ब्लाक मुख्यालय भगवामय दिखा। 
श्री यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधि राजनीति का आधार बिंदु है। इन्हीं के सहयोग से ही गांवों का सर्वांगिण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पिछली सरकार की तुलना मे दोगुना से अधिक धन मुहैया करा रही है। जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वे पात्रो को सुविधाएं देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़े। समारोह को बेचन सिंह और बेचन पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र तिवारी, सूबेदार सिंह, अन्नू दूबे, राणाप्रताप सिंह, राजू सिंह, सुभाष यादव, श्यामबहादुर यादव, विनोद यादव, जगन्नाथ यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बंस बहादुर पाल तथा संचालन नरेन्द्र उपाध्याय ने किया। आयोजक ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने सभी आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।

*#5thAnniversary : माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : प्राथमिक शिक्षक संघ, डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fetzLE

Post a Comment

0 Comments