Adsense

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वृद्ध आश्रम में बांटे फल व खाद्य सामग्री | #NayaSaberaNetwork

> लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने किया आयोजन

जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को गरीबों व अनाथ वृद्धों को फल व खाद्य पदार्थ वितरित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों की कुर्बानी को याद किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने कहा कारगिल की लड़ाई विपरीत परिस्थितियों में लड़ी गई मैं नम आंखों से सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं वे लड़ते लड़ते इस देश के लिए शहीद हो गए।
संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा आज हम कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ मना कर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं उनकी बहादुरी हर दिन देशवासियों को प्रेरित करती है। निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कारगिल विजय दिवस पर युद्ध के सभी वीर सेनानियों को नमन करता हूं।


आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया। देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने मे आपके समर्पण को यह राष्ट्र नमन करता है।
इस सेवा कार्य में कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, आईटी चेयरपर्सन अतुल चतुर्वेदी, निशा कांत द्विवेदी, रवि चौबे व कई साथियों ने सहयोग दिया।
कार्यक्रम उपरांत सचिव प्रदीप सिंह ने राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया व सभी का आभार व्यक्त किया।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iQdBbz

Post a Comment

0 Comments