नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: कोरोना के बाद भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के रायगढ़ ,सतारा ,रत्नागिरी, ठाणे, सिंधुदुर्ग ,कोल्हापुर जिलों में भारी जन धन की हानि को देखते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भाजपा सदस्य कृपाशंकर सिंह ने अपना जन्मदिन ( 31 जुलाई ) नहीं मनाने का फैसला किया है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है। प्रभावित लोगों की बढ़-चढ़कर मदद किए जाने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित लोगों की मदद कर रही है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों का दुख दर्द देखते हुए उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। कृपाशंकर सिंह ने अपने प्रशंसकों तथा शुभेच्छु जनों से, अपने जन्मदिन के पर महाराष्ट् में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की बढ़ चढ़कर मदद करने की अपील की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3x201He
Tags
recent