Adsense

तालाब पर कब्जा दिलाये बगैर वापस लौटी राजस्व टीम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा दिलाने गयी राजस्व विभाग की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में लगभग 26 बीघे आराजी के तालाब पर मत्स्य पालन हेतु वर्षों पहले पट्टा हुआ था। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पट्टाधारक तालाब पर कब्जा नहीं पा रहे थे। जबकि सम्बन्धित अधिकारियों की मौजूदगी में तालाब की भूमि का सीमांकन कराया जा चुका है। गुरूवार को भारी संख्या में पीएसी के जवान एवं पुलिस बल की मौजूदगी में तालाब पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही की जानी थी। मौके पर राजस्व टीम के साथ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार भी मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये पीएसी के जवान तथा सर्किल के थानों की फोर्स के अलावा प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल तथा उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी भी मयफोर्स मौके पर मौजूद रहे। कथित रूप से कुछ वैधानिक अड़चन होने के कारण कब्जा दिलाने की कार्रवाई नहीं हो सकी और टीम वापस लौट गयी। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ कारणवश तालाब की भूमि पर आज कब्जा नहीं दिलाया जा सका। जल्द ही टीम गठित कर पट्टाधारकों को तालाब पर कब्जा दिलाया जायेगा।

*#5thAnniversary : युवा पत्रकार जयप्रकाश तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wZj455

Post a Comment

0 Comments