नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय बाईक चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। चोरो के पास से 8 चोरी की बाईक भी बरामद हुई है। बरामद बाईक जौनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र के साथ सुल्तानपुर जनपद से चोरी किया गया है।
शुक्रवार को एसओ श्यामदास वर्मा ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर बड़ेरी के महमूदपुर मोड़ से तीन लोगों को बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना ले आकर कड़ाई से पूछताछ में चोरों ने और बाईक चोरी की बात स्वीकार किया।अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से 8 चोरी की बाइक बरामद किया।पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ बरसठी, मछलीशहर, सिकरारा और सुल्तानपुर जिले के कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रेम प्रकाश उर्फ़ छुन्नु निवासी जयरामपुर मंगरा थाना बरसठी, आकाश उर्फ़ राहुल यादव निवासी अरुवावा थाना सिकरारा, श्रेयस गौड निवासी अरूवावा थाना सिकरारा को बरसठी पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा , वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, कांस्टेबल सतीश कसौधन, कांस्टेबल चंचल यादव और कांस्टेबल सूरज खरवार शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xucy7f
0 Comments