नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पंवारा थानान्तर्गत उचौरा बाजार के निकट रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर शुक्रवार की सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही एक कार नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में गिर गई। जानकारी के अनुसार वाराणसी के बीएचयू निवासी राजन पाठक अपनी फोर्ड इन्दीवर कार से चालक के साथ किसी कार्यवश लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही वह रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर पंवारा थानान्तर्गत उचौरा बाजार के निकट पहुँचे एकाएक एक नीलगाय सड़क पार करने लगा। नीलगाय को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को संहालने का प्रयास किया लेकिन कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी। इस घटना में चालक एवं राजन पाठक को मामूली चोटें आई। जिन्हें एक निजी चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। जबकि नीलगाय की मौत हो गयी। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yInX3Q
0 Comments