नया सबेरा नेटवर्क
दुकान समेत तीन बाइक क्षतिग्रस्त
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास पूर्वांचल वि·ाविद्यालय इंजीनियरिंग संस्थान के सामने सोमवार को शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस सड़क के किनारे दुकानो में घुस गई। जिसमें एक की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बस की चपेट में आने से चार दुकान व तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया।पूर्वांचल वि·ाविद्यालय उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के समीप सोमवार की दोपहर जौनपुर शाहगंज मार्ग पर देवकली गांव के पास शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस महानगरी के चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे चाय की चार दुकानों को रौंद दिया। जहां खड़ी तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गर्इं। दुकान पर नाश्ता कर रहे वि·ाविद्यालय के सफाई कर्मचारी मोहम्मद कामिल 46 वर्ष की मौत हो गई। मृतक खेतासराय का निवासी था। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए। जिसमें देवकली गांव निवासी नीरज सोनकर, धीरज सोनकर, राहुल, मोहन, कृपा ,गुड्डू जख्मी हो गए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी चीख पुकार मच गया और मौके पर घटना को देख लोगों के चेहरे की हवाइयां गायब हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। सूचना पाकर एसएचओ जगदीश कुशवाहा मयफोर्स पहुंच गए। मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ घटना की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय के कर्मचारी व परिवार के लोग भी पहुंच गए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3B3F7Lh
0 Comments