नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के सिपाह इलाके में रविवार की रात अराजकतत्वों ने सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को अकारण क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन स्वामियों ने सिपाह पुलिस चौकी में लिखित सूचना दी है। सिपाह पुलिस चौकी से करीब पचास मीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक शाह फिरोज मकबरा के बगल में वाहन मरम्मत करने वालों की दुकान है। अक्सर मिस्त्री कुछ वाहन वहीं लाक कर खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा कुछ वाहन स्वामी जिनके घर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, बगल में ही पुलिस चौकी और मेन रोड होने के कारण सुरक्षित महसूस कर अपने वाहन रात में वहीं खड़ा कर देते हैं। रात में किसी समय पहुंचे अराजकतत्वों ने तीन वाहनों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ठेले पर चाय-समोसा बेचकर आजीविका चलाने वाले का ठेला भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। एक मुर्गा विक्रेता की दुकान के बाहर जाली में रखे मुर्गे व कुछ बैटरी भी उठा ले गए। इस घटना से वाहन स्वामी व आस-पास के दुकानदारों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि एक पिकअप व एक जाइलो के शीशे तोड़ जाने की सूचना है। अराजकतत्वों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k9pvzv
0 Comments