Adsense

जिलाधिकारी ने किया कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा | #NayaSaberaNetwork

जिलाधिकारी ने किया कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
दिसम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करायें सभी परियोजनाओं का कार्यः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 71 परियोजनाएं 50 लाख से ऊपर की हैं जिनमें से 5 परियोजनाएं-जनपद न्यायालय जौनपुर में हॉस्टल का निर्माण, नवसृजित नगर पंचायत गौराबादशाहपुर, रामपुर, कजगांव में कार्यालय भवन का निर्माण तथा नगर पालिका परिषद जौनपुर में ऑडिटोरियम का निर्माण, जिनमें अभी भी कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूनिट 37 के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि इन परियोजनाओं में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, तत्काल टेंडर कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को निर्देशित किया कि बस स्टेशन बदलापुर का कार्य निर्धारित समय नवम्बर 2021 तक अवश्य पूर्ण कर दें। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि अग्निशमन केंद्र के आवासीय भवन का निर्माण जुलाई तक पूर्ण करें। त्रिलोचन महादेव मंदिर में पर्यटन विकास का निर्माण भी जुलाई 2021 में पूर्ण करें। जिला प्रशिक्षण संस्थान में ऑडिटोरियम पास सुदृढ़ीकरण का कार्य दिसंबर 2021 तक अवश्य पूर्ण करवा दिया जाए। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड आजमगढ़ इकाई को निर्देशित किया गया कि आईटीआई सिद्दीकपुर में निर्माण कार्य तेजी से कराएं। परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को निर्देशित किया कि जनपद में 07 सेतुओं का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए। उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को निर्देशित किया कि रेल ऊपरिगामी सेतु पर आवागमन तभी खोला जाए जब शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर लिया जाए कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण हो चुके हैं। सहायक अभियंता सीएनडीएस यूनिट 37 निर्देशित किया कि आसरा आवास योजना इन सीटू में अवशेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर अवगत कराएंगे। सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद निर्माण इकाई वाराणसी-02 के सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जनपद के केराकत, मड़ियाहूं तथा बदलापुर में अग्निशमन केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समसपुर, बर्रा एवं आशापुर कटौना में भी कार्य तेजी से कराया जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य भवन का कार्य हालत में 15 अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिए जाएं जिससे उनमें ओपीडी चलाई जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जिन पाइप पेयजल योजनाओं में धनराशि उपलब्ध है उनमें कार्य तेजी से कराया जाए। किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित अवर अभियंता उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगढ़ इकाई आजमगढ़ को निर्देशित किया कि उमानाथ सिंह राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रथम एलओपी के अनुसार कार्य कराया जाए तथा प्रतिदिन कम से कम 1000 मजदूरों को लगाया जाए जिससे मेडिकल कॉलेज की कक्षाओं को आगामी वित्तीय वर्ष में संचालित किया जा सके। सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही वाराणसी को निर्देशित किया कि जनपद में निर्माणाधीन चीरघर तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मड़ियाहूं हेतु धनराशि की मांग शासन से कर ली जाए, इसके लिए मेरी तरफ से पत्र बनाया जाए। राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है इसे माह जुलाई में संबंधित को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज केराकत एवं सूची का निर्माण कार्य काफी धीमा पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया। निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाएं तथा निर्धारित समय के अंतर्गत इसे पूर्ण कराया जाए। सहायक अभियंता पैक्सपेक्ट को निर्देशित किया कि मां शीतला चौकियां धाम में निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। यह कार्य काफी दिनों से लंबित है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी के आवास के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि राजकीय आईटीआई बदलापुर के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए तथा निर्धारित समय अंतर्गत इसे पूर्ण किया जाए। सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी परियोजनाओं का कार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, अधिशासी अभियंता यूपी सिडको, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल के साथ-साथ समस्त कार्रवाई संस्थायें एवं संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*GRAND OPENING of White Bricks Eatery Pocket-Friendly Luxury Food Court on 5th July, 2021 at 10:30 am Variety, Quality and Beauty- All at one place* 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kl6yKe

Post a Comment

0 Comments