नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: मीरा-भायंदर महानगरपालिका मुख्यालय ' के तल मजला पर व्याप्त ' पत्रकार-कक्ष ' में भायंदर के ' वरिष्ठ-पत्रकार ' एवं ' स्पेशल क्राइम रिपोर्टर ' सुभाष मुरलीधर पांडेय का जन्मदिन ' कोविडकाल ' को देखते हुवे सुरक्षा - कवच के तहत ' सोशल-डिस्टनसिंग ' , हैंड सेनेटाइज का पालन करते हुवे केक काटकर मनाया गया।
ज्ञात हो कि ' कोरोना योद्धा ' पत्रकार सुभाष पांडेय कुछ महीना पहले कोविड के दूसरे लहर का बुरी तरह शिकार हो गए थे। महीनों अस्पताल में ' कोविड आईसीयू ' में एडमिट रहने के बाद उन्हें ' नवजीवन ' मिला। इस उपलक्ष्य में स्थानीय पत्रकारों ने वरिष्ठ-पत्रकार सुभाष पांडेय को ' पुष्पगुच्छ ' देकर सम्मानित किया । स्थानीय पत्रकारों में अमित तिवारी ( नवभारत टाइम्स), अनिल चौहान ( नवभारत ), विनोद मिश्रा ( दोपहर का सामना ) एडवोकेट इरबा कोनापुरे ( मराठी सामना / आपल महानगर ), मयूर ठाकुर ( लोकसत्ता ), सीमा गुप्ता ( सम्पादिका : जन कल्याण सेवा ), रविन्द्र उपाध्याय ( संपादक : लक्ष्यधारी ), सूरजप्रकाश सांडेसर ( संपादक : सूरजप्रकाश), सज्जी आई.पी ( आरटीआई एक्टिविस्ट ), दिलीप जैन (परिवहन सभापति) अविनाश जागुष्ठे ( सदस्य : परिवहन समिति सदस्य ) आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jFOnPq
0 Comments