नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के आह्वान पर जनपद के चिकित्सा संवर्ग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने सामान्य स्थानान्तरण से मुक्त रखने तथा केवल व्यक्तिगत अनुरोध पर स्थानान्तरण के सम्बन्ध में शुक्रवार को प्रातः 8 से 10 बजे तक दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया। साथ ही कहा कि शासन महानिदेशालय से निर्णय नहीं होता है तो 10 जुलाई को भी प्रातः 8 से 10 बजे तक दो घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके उपरान्त भी यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 12 जुलाई को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी महानिदेशालय का घेराव करेंगे। इस आशय की जानकारी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद अध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह तथा मंत्री मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hReLmI
0 Comments