नया सबेरा नेटवर्क
स्थायी समाधान के लिये इधर-उधर भटक रहे पीड़ित सुरेश चन्द्र
जौनपुर। बदलापुर थाने में तमाम पुलिस जवानों और सम्भ्रांत लोगों के बीच हुए आपसी सुलह समझौते के बावजूद भी विपक्षी मनमानी कर रहे हैं। इसको लेकर पीड़ित पक्ष परेशान होकर हताश व निराश सा दिखने लगा है। मालूम हो कि बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव अपने विपक्षी से काफी परेशान हैं। परेशानी का आलम यह है कि वह नाली के पानी बहाने जैसे छोटी बात को लेकर आये दिन विवाद करता रहता है। मामला थाने से लेकर तहसील स्तर तक पहुंचा जिस पर उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में पुलिस ने दोनों पक्षों में आपसी सुलह समझौता करा दिया। यह सुलह बीते 25 जून को गांव के तमाम सम्भ्रांत लोगों के बीच बदलापुर थाने में हुआ जिस पर पक्ष, विपक्ष सहित तमाम लोगों की रजामंदी रही। इसके बावजूद मनबढ़ विपक्षी पीड़ित सुरेश चन्द्र सहित उनके परिवार वालों को परेशान करते हुए पुराने विवाद को फिर से जन्म दे दिये हैं। इससे परेशान सुरेश चन्द्र इस विवाद के स्थायी समाधान के लिये उम्मीद की आश लिये इधर-उधर भटक रहे हैं जबकि थाने में हुये सुलह समझौते के बावजूद भी विपक्षियों का हौसला बुलंद है जिसके चलते वह लगातार मनमानी कर रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jBj87X
0 Comments