नया सबेरा नेटवर्क
अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीलम सिंह को 15 मतों से हराया
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन ने अध्यक्ष को बंसफा पहुंचवाया
जौनपुर। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शनिवार को श्रीकला धनन्जय सिंह निर्वाचित घोषित हुई हैं। इन्हें कुल 83 में से 43 वोट मिले हैं। एनडीए के अपना दल एस ने पहले ही समर्थन दे दिया था। बाकी में भाजपा की बागी एवं सपा उम्मीदवार दूसरे व तीसरे नम्बर पर रहीं। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी श्रीकला की जीत का पलड़ा उसी दिन भारी पड़ गया जिस दिन भाजपा ने पूर्वांचल की दो सीटों में जौनपुर को भी अपना दल एस को गठबंधन में दे दिया था। जिले में अपना दल एस ने चुनाव के अंतिम चरण में निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह को समर्थन दे दिया था। क्योंकि उन्हें पहले ही एहसास हो गया था कि भजपा की बागी उम्मीदवार गठबंधन वोटरों को काटेंगी। सपा के ढाई दर्जन जिला पंचायत सदस्यों के होते हुए वोट का आंकड़ा एक दर्जन तक रह गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। चार प्रत्याशियों सहित 83 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया। साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह अपनी प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी नीलम सिंह को 15 मतों से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। श्रीकला सिंह को 43 मत मिले, नीलम सिंह को 28 तथा सपा प्रत्याशी निशी यादव को महज 12 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा। कलेक्ट्रेट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुसतैद दिखी। कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास के इलाकों को बैरिकेटिंग करके पूरी तरह से घेर दिया गया था। मतदान तथा मतगणना के दौरान पत्रकारों को भी बैरिकेटिंग से दूर रखा गया। उधर मतदान के बाद मतगणना से पूर्व अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अपना दल एस के खाते में दिया था लेकिन भाजपा की जिला इकाई ने बगावत करके नीलम सिंह क ो निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतार दिया। भाजपा की बेरूखी को देखकरके अपना दल एस ने श्रीकला सिंह को अपना समर्थन दे दिया। जिससे श्रीकला सिंह भारी मतों से जीत दर्ज की। जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र दिये जाने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था क े साथ उनके बंसफा स्थित आवास पर भेजा गया। जहां श्रीकला सिंह के जनपद का प्रथम नागरिक होने का गौरव प्राप्त होने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल रहा वहीं उनका विरोध कर रहे भाजपा खेमे में सन्नाटा पसरा रहा। सूत्रों की माने तो भाजपा के दिग्गज नेता भाजपा से बगावत कर निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं नीलम सिंह को जिताने के लिए दिन रात एक कर दिये थे। यहां तक कि जनपद के मंत्री का काफिला भी नीलम सिंह के समर्थन में दौड़ता नजर आया।
जनपद का होगा सर्वांगीण विकास:श्रीकला सिंह
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने के बाद श्रीकला सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन से मैं यह जीत दर्ज की हूं। प्राथमिकता के आधार पर जनपद का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। साथ ही जिला पंचायत सदस्यों के मान सम्मान का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया कि काफी रस्साकशी के बाद जो जीत आपको मिली है इसके पीछे किसका हाथ है। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों का हाथ है और अपना दल एस के समर्थन का भी उन्होंने पार्टी को धन्यवाद दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qKKolX
0 Comments