नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके नागरिकों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की गुहार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के पुनर्वसन मंत्री विजय वटेट्टीवार से लगाई है। उन्होंने कहा कि मुंबई शहर के कामगार, मध्यमवर्गी नौकरीपेशा लोग, छोटे व्यापारियों को मुंबई में रोजगार के लिए यात्रा करना आवश्यक होता है, परंतु कोरोना काल में मुंबई लोकल में यात्रा करने की अनुमति न होने के कारण उन्हें निजी वाहन या टैक्सी से महंगी यात्रा करनी पड़ती है । परिणामस्वरूप बेवजह मानसिक और आर्थिक मुसीबतें सहन करनी पड़ती है। भवानजी
ने कहा कि मुंबई में जिन नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन की दो खुराक ले ली है, उनके प्रमाणपत्र देखकर लोकल रेल्वे द्वारा यात्रा की अनुमति दी जाए।
केंद्र सरकार की ओर से इसकी अनुमति दी गई है, अब निर्णय महाराष्ट्र सरकार को लेना है। भवानजी ने कहा कि नागरिकों ने कोरोना काल में अनेक कठिनाइयों का सामना किया है। बीमारी, परिजनों के दु:खद निधन, आर्थिक समस्या, घर चलाने के लिए उधारी करना, और न जाने क्या-क्या, अब नागरिकों को अधिक परेशान न किया जाए। नहीं तो आगे न जाने कौन सी समस्या का सामना करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eYL9Da
0 Comments