Adsense

वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को मिले लोकल ट्रेन यात्रा की अनुमति - भवानजी | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके नागरिकों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की गुहार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के पुनर्वसन मंत्री विजय वटेट्टीवार से लगाई है। उन्होंने कहा कि मुंबई शहर के कामगार, मध्यमवर्गी नौकरीपेशा लोग, छोटे व्यापारियों को मुंबई में रोजगार के लिए यात्रा करना आवश्यक होता है, परंतु कोरोना काल में मुंबई लोकल में यात्रा करने की अनुमति न होने के कारण उन्हें निजी वाहन या टैक्सी से महंगी यात्रा करनी पड़ती है । परिणामस्वरूप बेवजह मानसिक और आर्थिक मुसीबतें सहन करनी पड़ती है। भवानजी 
ने कहा कि मुंबई में जिन नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन की दो खुराक ले ली है, उनके प्रमाणपत्र देखकर लोकल रेल्वे द्वारा यात्रा की अनुमति दी जाए।
केंद्र सरकार की ओर से इसकी अनुमति दी गई है, अब निर्णय महाराष्ट्र सरकार को लेना है। भवानजी ने कहा कि नागरिकों ने कोरोना काल में अनेक कठिनाइयों का सामना किया है। बीमारी, परिजनों के दु:खद निधन, आर्थिक समस्या, घर चलाने के लिए उधारी करना, और न जाने क्या-क्या, अब नागरिकों को अधिक परेशान न किया जाए। नहीं तो आगे न जाने कौन सी  समस्या का सामना करेंगे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad




*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eYL9Da

Post a Comment

0 Comments