नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बख्सा विकासखंड में प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका अस्थाना की अध्यक्षता में प्रदेश व्यापी चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राम मोहन अस्थाना रहे। वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगों के लिए अति आवश्यक है कि हम लोग धरती को वृक्षारोपण करके सवारें। वृक्ष है तो जीवन है । विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के लिए बढ़ रहे प्राकृतिक असंतुलन ही जिम्मेदार हैं जिन को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक हो जाता है। आज हम सभी यह प्रण लें कि एक व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका अस्थाना ने कहा की वृक्ष वर्तमान आवश्यकता तो है ही साथ ही वृक्ष हमारे भविष्य को सुरक्षित करता है इसलिए हम सभी रोज नहीं तो कम से कम अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं। वृक्ष लगाना ही आवश्यक नहीं है बल्कि उसकी सुरक्षा भी आवश्यक है वरिष्ठ सहायक अध्यापक श्री वीर सिंह यादव जी ने कहा कि आज के इस भौतिकवादी जगत में हम सभी लोग प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक शोषण करते जा रहे हैं जिससे जनजीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है की इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष लगाकर इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाएं। सहायक अध्यापक श्री वीरेंद्र यादव ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में बीआरसी बक्सा के स्टाफ श्री राजीव श्रीवास्तव ,विजय यादव ,संजय तथा विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष श्री सुरेश चंद यादव उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dJfFjX
0 Comments