ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर जनपद सीमा पर आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली पेट्रोल पंप के पास रविवार को ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार गौराबादशाहपुर कस्बा के बारीमार्ग गणेश विश्वकर्मा 19 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा की मौत हो गयी। जबकि बाइक पर बैठी उसकी 12 वर्षीय मौसेरी बहन रिया घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। गणेश सुबह बरदह थाना क्षेत्र के बैरी बरौना गांव से अपनी मौसी के यहां से बाइक से घर लौट रहा था। साथ में उसकी मौसेरी बहन भी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह जैसे ही जिवली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मोड़ दिया। जिससे गणेश ट्रैक्टर में जा भिड़ा। गणेश को गंभीर चोट आयी। जबकि रिया छिटक कर गिर गयी। उसे हल्की चोट आयी। एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/36tRIcq
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534