नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार, जौनपुर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र धनियामऊ पर पिछले कई दिनों से ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद जनता को वैक्सीन नही लग पा रही है । वैक्सीन लगवाने की आस में तय समय पर आने वाले ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगती है । बुजुर्ग पुरु ष एवं महिलाएं पैदल आते है,और वापस चले जाते है । स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीन की अनुपलब्धता इसका कारण बताया जाता है। आजिज आकर शुक्रवार को जनता ने डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज करवाया। लोग हताश और परेशान हैं। डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने बताया कि स्लॉट और समय बुक होने के बाद भी वैक्सीन न लगना देश की जनता के साथ भद्दा माजक है। सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qHSoEd
0 Comments