नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला गांव में गुरु वार की रात चोरों ने खाली पड़े घर को निशाना बनाया। घर में रखा हुआ पचास हजार नकदी समेत दो लाख के जेवर व अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। कस्बा के बंजारेपुर निवासी विनोद वि·ाकर्मा का बमैला में भी एक घर बना हुआ है। उसी घर में रहने के लिए उनका रिश्तेदार शहर के तूतीपुर निवासी टिंकू वि·ाकर्मा सारा घर गृहस्थी का सामान लेकर गुरु वार की सुबह आ गया था। मकान में अपना सारा सामान रखकर वह गुरु वार की रात पूरे परिवार के साथ अपने रिश्तेदार विनोद वि·ाकर्मा के घर सोने चला गया। खाली पड़े हुए घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखा हुआ पचास हजार नकद और सोने व चांदी के जेवर और अन्य सामान चुरा लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/36H5Yyw
Tags
recent