Adsense

अन्य कर्मचारियों को विजय कुमार यादव से लेनी चाहिए सीख - प्राचार्य | #NayaSaberaNetwork






नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विजय कुमार यादव, परिचारक सेवानिवृत्ति के विदाई एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहाकि श्री विजय कुमार यादव का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा, अपनी सेवाकाल में इन्होनें महाविद्यालय से कार्य को समर्पण की भावना के साथ किया, इन्होनें सेवा का व्रत लिया था, प्राचार्य ने यह भी कहाकि यह सेवानिवृत्त हो चुके है परन्तु अपने कार्य के लिए अन्य कर्मचारियों को उनसे सीख लेनी चाहिए। 
भौतिक विज्ञान विभाग की एसो0प्रो0 डॉ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव ने कहाकि की विजय कुमार यादव ने महाविद्यालय को एक परिवार के सदस्य की तरह सेवा दिया, इनका कार्य अतिउत्तम रहा और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। 
इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षको द्वारा मार्ल्यापण किया गया तथा स्मृति चिन्ह एवं श्री रामचरित मानस की एक पुस्तक भी भेंट किया गया तृतीय श्रेणी कर्मचारियो ने भी मार्ल्यापण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ0 अवधेश कुमार द्विवेदी, डॉ0 मयानन्द उपाध्याय, मुख्य अनुशास्ता डॉ0 सुधा सिंह, डॉ0 अभय प्रताप सिंह, डॉ0 अनिमका सिंह, डॉ0 सुनीता गुप्ता, डॉ0 नीता सिंह, डॉ0 अनीता सिंह, डॉ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय, डॉ0 राजेन्द्र सिंह, डॉ0 ओमप्रकाश दूबे, डॉ0 रजनीकांत द्विवेदी, डॉ0 लाल साहब यादव, डॉ0 मनोज कुमार तिवारी, डॉ0 सुधाकर शुक्ला, डॉ0 अनिल मौर्य, डॉ0 देवमणि दूबे, डॉ0 आशीष कुमार शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार सिंह, लेखाकर सुधाकर मौर्य सहित समस्त प्राध्यापक, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य अनुशास्ता डॉ0 सुधा सिंह ने किया।

*#5thAnniversary : प्राथमिक शिक्षक संघ, डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2VplwV9

Post a Comment

0 Comments