Adsense

दहेज हत्या के आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने निशान गांव के एक दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे पति व सास को गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इससे पहले इस मामले में ससुर व जेठ को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि बीते आठ जून को 24 वर्षीय बीना देवी पत्नी जयप्रकाश उर्फ गुड्डू की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसओ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामपुर के पास से आरोपित सास लालती देवी पत्नी महेन्द्र प्रसाद और पति जयप्रकाश उर्फ गुड्डू निवासी निशान को गिरफ्तार किया गया।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eMOuW6

Post a Comment

0 Comments