नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। नगर के अलफस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों के नेता व युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो मुख्यमंत्री बनने जा ही रहे हैं। उनमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। मौजूदा समय में किसानों व गरीबों के सबसे बड़े नेता हैं। मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि अभी से अपने-अपने बूथ व क्षेत्रों में जाकर पिछली सपा सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, शकील अहमद, आरिफ खान, श्याम बहादुर पाल, आरबी यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hkM5SS
0 Comments