ट्रक चालक से एक लाख की लूट, एक मौके से और दूसरा थाने से हुआ फरार | #NayaSaberaNetwrork



धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात माल उतारकर वापस आ रहे ट्रक चालक को तमंचा दिखा कर बदमाशों ने एक लाख पांच हजार छह सौ रुपये लूट लिए। लेकिन चालक और खालासी का शोर सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा रूपये लेकर फरार हो गया। वहीं, पकड़ा गया आरोपी बदमाश भी सुबह में थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गया है।इलाहाबाद जिले के दांडी नैनी के रहने वाले शमशीर आजमगढ़ जिले के मार्टिंनगंज के नोनारी अब्दुल्लला वैल्डिंग मटेरियल से माल खाली करके वापस जा रहे थे। आरोप है कि केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ट्रक को रुकवा लिया और तमंचे के बल पर लूटपाट की। इस दौरान ट्रक चालक और खलासी दोनों बदमाशों से भिड़ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे। जिन्हें आता देख एक बदमाश लूटे गए एक लाख पांच हजार छह सौ रुपये लेकर आजमगढ़ की तरफ भाग निकला, जबकि दूसरे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।घटना की जानकारी होने पर गौराबादशापुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई और पकड़े गए बदमाश को थाने ले आई। जहां से भोर में वह बदमाश भी हथकड़ी समेत भाग निकला। वहीं, घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने गोपनीय तरीके से पहले खोजबीन करने की कोशिश की, लेकिन, बदमाश का कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं, दोपहर में पुलिस अधीक्षक सिटी डॉ संजय कुमार, सीओ केराकत शुभम तोड़ी भी थाने में पहुंच गए। उन्होंने थाने के अंदर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष के प्रकाश राय का कहना है कि ट्रक चालक की तहरीर पर लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kuyJXy
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534