नया सबेरा नेटवर्क
- अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपेन स्पेसेस- आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट का 14 वाँ एपिसोड रविवार 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे ज़ूम पर लाइव होगा।
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 14वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 8 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस एपिसोड में आमंत्रित कलाकार के रूप में भारत के प्रख्यात समकालीन कलाकार प्रतुल दास होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली के आर्टिस्ट व क्यूरेटर अक्षत सिन्हा और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, फ़िल्म, साहित्य, कला एवं रंगमंच आलोचक श्री रविन्द्र त्रिपाठी होंगे। कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अस्थाना आर्ट फोरम के फेसबुक पेज से लिंक प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि प्रतुल दास मूलतः बुर्ला संबलपुर उड़ीसा के हैं वर्तमान में नई दिल्ली में अपना स्टूडिओं बनाया है। पिछले 22 वर्षो से समकालीन कला के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कलाकार के रूप में स्थापित हैं। प्रतुल दास समकालीन कला में अपनी चित्र शैली ही नहीं बल्कि अपने विचारों और सरोकारों के लिए भी एक अलग पहचान रखते हैं। प्रतुल देश के सभी प्रमुख आर्ट गैलरियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
- भूपेंद्र कुमार अस्थाना
आर्टिस्ट एंड क्यूरेटर
लखनऊ
7011181273, 9452128267
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3s3ITjE
Tags
recent