नया सबेरा नेटवर्क
सतपुड़ा की सुरम्य वादियों के बीच बसे मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में हरियाली से इतिहास रचा गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरें, मूर्तियां और कलाकृतियां तो आपने बहुत देखी होंगी, पर छिंदवाड़ा के ग्रीन गांधी आपका मन मोह लेंगे, आंखों में बस जाएंगे।
दरअसल, आजादी की 75वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए छिंदवाड़ा की एक संस्था KKF यानी कीर्तीश केयर फाउंडेशन ने ग्रीन गांधी प्रोजेक्ट का आइडिया सामने रखा। इसके लिए चुना गया विद्या भूमि स्कूल के 11 हजार स्क्वैयर फीट के विशाल प्रांगण को। मशहूर रंगोली आर्टिस्ट रजत गढ़ेवाल को ग्रीन गांधी तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया, जिनके नेतृत्व में 9 अगस्त से 12 कलाकारों की टीम ने काम करना शुरू और 15 हजार पौधों की मदद से ये शाहकार बनकर तैयार हुआ।
ग्रीन गांधी को अब दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। 14, 15 और 16 अगस्त को लोग इसे आकर देख सकते हैं।इस विशाल कलाकृति को बनाने का मकसद आज़ादी के महानायक को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर याद करना तो है ही, साथ ही इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में बड़ी भूमिका निभाना भी है।
आपको बता दें कि इस कलाकृति को बनाने में इस्तेमाल किए गए लगभग 15 हज़ार से ज्यादा पौधों को KKF संस्था की निगरानी में 17 से 25 अगस्त तक बाकायदा मुहिम चलाकर छिन्दवाड़ा शहर और आसपास के इलाकों में रोपित कर दिया जाएगा, साथ ही इनकी पूरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी उठाई जायेगी।हरे पौधों से बनी इस विशाल कलाकृति को विश्व रिकार्ड की सूची मे दर्ज किये जाने का दावा भी किया जायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m3QayI
Tags
recent