नया सबेरा नेटवर्क
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम ने 120 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। मैच का
सिराज ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए
रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।
हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए।
इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई।
टी-टाइम के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट किया। वे 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली ने स्लिप में रूट का कैच लिया।
सिराज ने 39वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए उन्होंने मोइन अली और सैम करन का विकेट लिया।
मोइन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया। सैम शून्य पर आउट हुए।
इसके बाद बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने बटलर का कैच छोड़ा
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 27वें ओवर में बुमराह बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने स्लिप में बटलर का कैच छोड़ दिया। उस वक्त बटलर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।
रोहित ने हमीद का कैच छोड़ा
इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में शमी बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित ने स्लिप में हमीद का कैच छोड़ दिया। उस वक्त हमीद 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।
भारत ने 298/8 पर पारी घोषित की
भारत ने पहली पारी में 364 और इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 298/8 रन बनाए। इस लिहाज से भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का टारगेट रखा।
शमी और बुमराह ने इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया
शमी और बुमराह ने शानदार बैटिंग कर इंग्लिश टीम को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की। शमी ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। 106वें ओवर में मोइन अली की बॉल पर शमी ने 92 मीटर लंबा छक्का लगाया।
यह उनकी दूसरी टेस्ट फिफ्टी रही। इसके साथ ही शमी ने अपने पिछले हाईएस्ट स्कोर 51 रन को भी पीछे छोड़ दिया है। वे इस टेस्ट में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं बुमराह ने भी 36* रन बनाए। उनका पिछला हाईएस्ट स्कोर 28 रन था।
बुमराह-शमी की शानदार बैटिंग
13 साल में पहली बार भारत के बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में अर्धशतकीय साझेदारी की है। इससे पहले 2008 के पर्थ टेस्ट में 9वें विकेट के लिए लक्ष्मण और आरपी सिंह ने अर्धशतकीय साझेदारी की थी।
रॉबिन्सन ने टीम इंडिया को 2 झटके दिए
ओली रॉबिन्सन ने 5वें दिन टीम इंडिया को 2 झटके दिए। उन्होंने पहले ऋषभ पंत और फिर इशांत शर्मा को पवेलियन भेजा। पंत 22 रन बनाकर आउट हुए। उनसे रॉबिन्सन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं इशांत 24 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रॉबिन्सन ने LBW किया।
पंत नहीं दोहरा पाए करिश्मा
पहले सेशन में विकेट बचाने और भारत की बढ़त को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पंत के कंधों पर थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर इतिहास रचा था, तब पंत ने एक अहम भूमिका निभाई थी। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में उन्होंने 97 और ब्रिस्बेन में यादगार जीत दिलाते हुए नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी।
पुजारा और रहाणे ने की फॉर्म में वापसी
दूसरी पारी के दौरान एक समय टीम का स्कोर 55/3 था। टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पुजारा ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 45 और रहाणे ने 146 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारियां खेलीं और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
मार्क वुड ने भारत के दोनों ओपनर्स केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) के विकेट लिए। सैम करन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (20) को आउट कर पवेलियन भेजा। पुजारा के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत ने 20 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। मोइन अली ने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के विकेट लिए। भारत ने चौथे दिन तक 6 विकेट पर 181 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे
पहली पारी में इंग्लैंड ने 391 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे और टीम 27 रनों की लीड लेने में सफल रही थी। मेजबान टीम के लिए कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के टेस्ट करियर का यह 22वां और भारत के खिलाफ छठा शतक रहा। भारत के लिए मोहम्मज सिराज चार विकेट लेने में सफल रहे।
भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ySxLJ1
Tags
recent