नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के साधारण सभा की बैठक प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर अध्यक्ष विजय सिंह बागी की अध्यक्षता में हुई जहां आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा पूजनोत्सव पर उपस्थित प्रबंधकारिणी विशिष्ट सदस्य महेंद्रदेव विक्रम, डा. अतुल सिंह, उमेश श्रीवास्तव, मोती लाल यादव, शशांक सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां दुर्गा पूजनोत्सव के संबंध में अति शीघ्र शासन के कोविड महामारी की दिशा निर्देशानुसार पूजन व्यवस्था को संपन्न कराने हेतु प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाय। वहीं संतोष सिंह एवं अतुल गोपाल मिश्रा ने सत्र 2019 के संपन्न मां दुर्गा पूजनोत्सव के पुरस्कार वितरण आयोजन पर कहा कि पुरस्कार वितरण की तिथि एवं स्थान का चयन करते हुए समस्त मा दुर्गा पूजन समितियों को सूचित करते हुए आमसभा की बैठक अतिशीघ्र बुलायी जाय। संरक्षक मंडल के सदस्य इंद्रभान सिंह, चंद्र प्रताप सोनी, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, श्रीकांत महेश्वरी ने मां दुर्गा पूजनोत्सव को संपन्न कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष भव्य रुप से पुरस्कार वितरण आवेदन को सकुशल संपन्न कराया जाए। साथ ही अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने कहा कि मां दुर्गा पूजन समितियों की बैठक आगामी 19 सितंबर दिन रविवार सुबह 11 बजे से प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर होगी। इस अवसर पर राधेकृष्ण ओझा, विनय बरौतिया, अनिल अस्थाना, पुनीत पंकज बंटी, आनंद अग्रहरि, राहुल पाठक, रामरतन विश्वकर्मा, अतुल प्रताप सिंह, रत्नेश सिंह, लालचंद निषाद, सुमित उपाध्याय, राजन अग्रहरि, विजय गुप्ता, मयंक मिश्रा, संजय मोदनवाल, शैलेंद्र मिश्रा, राम प्रकाश यादव, रूसी सोनकर, शनि जायसवाल, लालता सोनकर, चंदन यादव, धीरज जायसवाल, निशाकांत द्विवेदी, विष्णु गुप्ता, अमित गुप्ता, रतनदीप निषाद, रवि शर्मा, महेंद्र अग्रहरि, आलोक वैश्य आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष मनीष देव ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kB0KuM
0 Comments