नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण एफ- उत्तर विभाग अंतर्गत - कोरबा मिठागर मनपा शाला संकुल मे मनपा शालाओं से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर कक्षा - 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण हिंदी, मराठी तथा उर्दू माध्यम के 22 गुणवंत विद्यार्थियों का आज शाला संकुल मे प्रशस्ति पत्र - व लाल गुलाब तथा ट्राफी व उपहार की अन्य वस्तुएँ प्रदान कर उनका विशेष गुणगौरव किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ - उत्तर विभाग प्रभाग क्र- 181की लोकप्रिय स्थानिक नगरसेविका पुष्पा कोली ने किया जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में पदोन्नत प्राप्त मनपा माध्यमिक शालाओं के नवनियुक्त अधीक्षक मुख्तार झेड शाह , जगदीश एन गायकवाड,विभाग निरीक्षक - प्रीती पाटिल, इरफान शाह कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुणवंत विद्यार्थियों का अभिनंदन तथा गुणगौरव किया। इमारत प्रमुख मराठी
शाला मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर का शाला मे शिंदेवाड़ी माध्यमिक शाला को शुरु करने तथा शिक्षक लहू गिरमकर के शालेय कामकाज मे उल्लेखनीय योगदान, शालेय शिक्षिकाओं श्रीमती भोसले तथा श्रीमती कोल्हे के कक्षा 1ली मे उत्कृष्ट पटनोंदणी हेतु कोरबा भूषण ट्राफी प्रदान कर नगरसेविका तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा विशेष अभिनंदन व गुणगौरव किया गया।महाराष्ट्र राज्य स्काउट वर्ष : 2020-21 राज्य पुरस्कार प्राप्त कोरबा हिंदी शाला क्र-1 के3 विद्यार्थियों -अमित कुशवाह, अशीष तथा अभिषेक शर्मा एवं मार्गदर्शक शिक्षक प्रशांत पिंगले का भी प्रशस्ति प्रमाणपत्र , पुष्प गुच्छ व उपहार की वस्तुएँ प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने की शुभेच्छाएँ दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करने में शाला संकुल के सभी मुख्याध्यापक / इंचार्ज सहित महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श मुख्याध्याक अनिल द्विवेदी, लीलावती सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, विनोद्कुमार मिश्रा, रणबीर कौर ओबेरॉय, सुधीर कोचे ,एस एम सी वार्ड/ शाला अध्यक्ष मार्कंडेय गिरि ,शिक्षक- राम खेलावन वर्मा, उमाशंकर यादव, आनंद सिंह , लहू गिरमकर, लोकेश मोहुर्ले, श्रीमती अकिला शेख़, बुशरा शेख विशेष शिक्षक - भरत झांबरे सहित शिक्षा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों का प्रमुख योगदान रहा। विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में 10वीं कक्षा में 94% तथा 91% अंक प्राप्त हिंदी शाला के यशस्वी विद्यार्थी सुमित कुशवाह एवं अभिषेक शर्मा ने अपने मंतव्य प्रस्तुत करते हुए उत्कृष्ट सफलता के रहस्य को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम का आयोजन , नियोजन, संयोजन तथा क्रियान्वयन शाला संकुल एस एम सी के तत्वावधान में सफलता पूर्वक कार्यान्वित किया गया। कार्यक्रम का नियोजित सूत्र संचालन शाला संकुल के तज्ञ व बहुमुखी प्रतिभा के धनी- महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने विनम्रता पूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम प्रेरणादायी तथा बोधगम्य रहा।
शाला मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर का शाला मे शिंदेवाड़ी माध्यमिक शाला को शुरु करने तथा शिक्षक लहू गिरमकर के शालेय कामकाज मे उल्लेखनीय योगदान, शालेय शिक्षिकाओं श्रीमती भोसले तथा श्रीमती कोल्हे के कक्षा 1ली मे उत्कृष्ट पटनोंदणी हेतु कोरबा भूषण ट्राफी प्रदान कर नगरसेविका तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा विशेष अभिनंदन व गुणगौरव किया गया।महाराष्ट्र राज्य स्काउट वर्ष : 2020-21 राज्य पुरस्कार प्राप्त कोरबा हिंदी शाला क्र-1 के3 विद्यार्थियों -अमित कुशवाह, अशीष तथा अभिषेक शर्मा एवं मार्गदर्शक शिक्षक प्रशांत पिंगले का भी प्रशस्ति प्रमाणपत्र , पुष्प गुच्छ व उपहार की वस्तुएँ प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने की शुभेच्छाएँ दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करने में शाला संकुल के सभी मुख्याध्यापक / इंचार्ज सहित महापौर पुरस्कार प्राप्त आदर्श मुख्याध्याक अनिल द्विवेदी, लीलावती सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, विनोद्कुमार मिश्रा, रणबीर कौर ओबेरॉय, सुधीर कोचे ,एस एम सी वार्ड/ शाला अध्यक्ष मार्कंडेय गिरि ,शिक्षक- राम खेलावन वर्मा, उमाशंकर यादव, आनंद सिंह , लहू गिरमकर, लोकेश मोहुर्ले, श्रीमती अकिला शेख़, बुशरा शेख विशेष शिक्षक - भरत झांबरे सहित शिक्षा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों का प्रमुख योगदान रहा। विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में 10वीं कक्षा में 94% तथा 91% अंक प्राप्त हिंदी शाला के यशस्वी विद्यार्थी सुमित कुशवाह एवं अभिषेक शर्मा ने अपने मंतव्य प्रस्तुत करते हुए उत्कृष्ट सफलता के रहस्य को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम का आयोजन , नियोजन, संयोजन तथा क्रियान्वयन शाला संकुल एस एम सी के तत्वावधान में सफलता पूर्वक कार्यान्वित किया गया। कार्यक्रम का नियोजित सूत्र संचालन शाला संकुल के तज्ञ व बहुमुखी प्रतिभा के धनी- महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने विनम्रता पूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम प्रेरणादायी तथा बोधगम्य रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2VUoP7q
Tags
recent