Adsense

अयोध्या में राम जन्मभूमि को दहलाने की थी साजिश, 4 आतंकवादी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकियों के एक बड़े हमले के प्लान को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। शनिवार को जम्मू पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वे ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में जैश के सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा आतंकवादियों का 15 अगस्त को वाहन IED धमाका करने का प्लान था।
वे देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण जगहों की रेकी करने में भी लगे थे। एडीजीपी जम्मू ने बताया कि आतंकियों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। इससे एक बड़े आतंकी हमलों को टाला गया है। पुलिस लगातार आतंकियों की पूछताछ करने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने सबसे पहले आतंकी मुंतजिर मंज़ूर उर्फ सैफुल्ला पुत्र मंज़ूर अहमद भट निवासी पुलवामा को गिरफ्तार किया। वह आतंकवादी संगठन जैश का एक सदस्य है। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 8 लाइव राउंड और दो चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। उसके पास से कश्मीर घाटी में हथियार ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। उसकी पूछताछ के बाद जैश के तीन और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हुए जैश के आतंकी इजहार खान उर्फ सोनू खान पुत्र इंतेजार खान निवासी मिरदान मोहल्ला कंडाला शामली (उत्तर प्रदेश) ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में बैठे कमांडर मुनाजिर उर्फ शाहिद ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था, जिसे ड्रोन से गिराया जाना था। उसे जैश ने पानीपत तेल रिफाइनरी की रेकी लेने के लिए भी कहा था, जो उसने किया और पाकिस्तान को वीडियो भेजे थे। फिर उन्हें अयोध्या राम जन्मभूमि की रेकी करने का काम सौंपा गया लेकिन इस काम को पूरा करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा तौसीफ अहमद शाह को गिरफ्तार किया गया। उसे जैश कमांडर शाहिद और अबरार नाम के एक अन्य जैश आतंकवादी द्वारा जम्मू में एक आवास लेने का काम सौंपा गया था। उसने उनके कहने पर कमरा लिया। फिर उसे जम्मू में आईईडी विस्फोट करने के लिए सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कहा गया। उसे कहा गया था कि इसके लिए आईईडी को एक ड्रोन द्वारा गिराया जाएगा ताकि धमाका किया जा सके। यह काम पूरा करने से पहले ही तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा जहांगीर अहमद भट पुत्र मुश्ताक अहमद भट निवासी बांदज़ू पुलवामा को मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह कश्मीर का फल व्यापारी है जो लगातार पाकिस्तान में जैश के शाहिद के संपर्क में था और उसने इजहार खान को उससे मिलवाया था। वह आगे कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों में जैश के लिए भर्ती कर रहा था। इनकी पूछताछ की जा रही है। उसके बाद इस लिंक में जुडे बाकी सदस्यों का पता किया जाएगा।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jTvkPW

Post a Comment

0 Comments