नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही जौनपुर- पतरही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित आचार्य बलदेव पी.जी कालेज में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।आचार्य बलदेव पी.जी कालेज के सभी स्टाफ की उपस्थिति में कालेज के प्रबंधक श्री अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु ) ने देश की आन बान व शान तिरंगा फहराया और शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया व राष्ट्रगान कर झंडे को दी सलामी।श्री अनिल यादव मैनेजमेंट गुरू ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में लाखों युवाओं ने अपने प्राणों को आहुत किया है, आज की युवा पीढ़ी को आजादी के सच्चे मायने समझने होंगे और उन महान बलदानियों की शहादत को हमेशा याद रखना होगा।इस अवसर पर कोपा के ग्राम प्रधान श्री चन्द्रकेश जायसवाल व कालेज के स्टाफ डॉ सन्तोष यादव, डॉ कमलेश कुमार, इंद्रसेन यादव, सन्तोष कुमार गौड़,अखिलेश यादव, सुंदरम,विपिन यादव, सबिता ,प्रतिमा सिंह,अन्नू,कुसुम,महेन्द्र राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।गौरतलब हो कि पतरही चौकी क्षेत्र के कोपा,पतरही,बहिरी, बिसौरी आदि विद्यालयों पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 75वां स्वंतत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iPBIs2
Tags
recent