Adsense

अवैध इमारतों पर BMC सख्त, तीन अधिकारियों को किया निलंबित | #NayaSaberaNetwork

  


 तीनों अधिकारियों का वर्सोवा वेट लैंड पर अवैध निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर के साथ साठगांठ का स्टिंग आया था सामने
जिसके बाद बीएमसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में हर इंसान का अपना एक आशियाना बनाना चाहता है। यहाँ की मिट्टी भी सोने के भाव में बिकती है। इसलिए यहाँ एक-एक इंच जमीन की कीमत आसमान छूती है। मुंबई की जमीन की कीमत को समझते हुए मुंबई में कई सरकारी और समंदर किनारे की जगहों पर माफियाओं ने अतिक्रमण कर उन्हें बेचना शुरू कर दिया है। यह सिलसिला दशकों से बदस्तूर जारी है। इससे संबंधित शिकायतों पर बीएमसी का अतिक्रमण रोधी दस्ता ऐसी जगहों पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई अक्सर करता रहता है। कई बार ऐसी कार्रवाइयां महज एक खानापूर्ति भी साबित होती हैं।
हाल में बीएमसी के-वेस्ट वार्ड अधिकारी पृथ्वीराज चव्हाण ने महानगरपालिका की छवि को धूमिल करने के आरोप में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन की यह कार्रवाई दो दिन पहले हुई है। टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एक स्टिंग ऑपरेशन में तीनों अधिकारियों ने बीएमसी की इमेज को मलिन करने वाली बातें कहीं थी। जिसके बाद तीनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद निलंबन की यह कार्रवाई हुई है। निलंबन कार्रवाई की पुष्टि वार्ड ऑफिसर पृथ्वीराज चव्हाण ने एनबीटी ऑनलाइन से की है।
जिस मामले में यह कार्रवाई हुई है, वह मामला मुंबई के वर्सोवा वेटलैंड से जुड़ा हुआ है। दरअसल एक अलर्ट मुंबईकर नाम की एक एनजीओ यहाँ बने अवैध निर्माण की शिकायत कर बीएमसी से लगातार कार्रवाई की मांग कर रही थी। संस्था के अध्यक्ष इफ्तिखार शाह के मुताबिक वर्सोवा के वेटलैंड इलाके में हुए अवैध निर्माण की शिकायत पिछले कई महीनों से अलर्ट मुंबईकर एनजीओ कर रही थी लेकिन बीएमसी और पर्यावरण के अधिकारी इन शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे थे।
इस अवैध निर्माण को लेकर जब एक स्टिंग वीडियो सामने आया जिसमें 3 बीएमसी अधिकारी और वेट लैंड पर अवैध इमारतें बनाने वाले ठेकेदार की मिलीभगत सामने आने के बाद बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद तीन बीएमसी के अधिकारियों का निलंबन कर दिया गया है।
वेटलैंड दलदल या आद्र जमीन होती है जो पूरे साल पानी से भरी रहती है। इस जमीन पर निर्माण करने की मनाही होती है। इस जमीन पर निर्माण से इमारतों और उसमें रहने वाले लोगों को नुकसान पहुंचने का खतरा हमेशा बना रहता है। वेटलैंड पर निर्माण अपराध की श्रेणी में आता है।


*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z0ogHP

Post a Comment

0 Comments