#JaunpurLive : Tokyo Olympics: पीवी सिंधू ने भारत को दिलाया पदक, राष्ट्रपति कोविन्द व प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य लोगों ने दी बधाई

#JaunpurLive : Tokyo Olympics: पीवी सिंधू ने भारत को दिलाया पदक, राष्ट्रपति कोविन्द व प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य लोगों ने दी बधाई


नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत की महिला स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। टोक्यो ओलिंपिक में भारत के तीन पदक सुनिश्चित हो गए हैं। सबसे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर दिलाया। इसके बाद बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत का एक और मेडल पक्का किया। अब पीवी सिंधू ने बॉन्ज मेडल दिला दिया है। ऐसे में देश का गौरव बढ़ाने पर बाधाइयों का तांता लग गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेंत अन्य लोगों ने सिंधू को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ट्वीट किया,'पीवी सिंधू दो ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।'
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया'पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलिंपियनों में से एक हैं।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'भारत के लिए दूसरा पदक जीतने पर पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई।'
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534