#JaunpurLive : अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत

#JaunpurLive : अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत


मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड पर बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर आउटर से पहले रेलवे ट्रैक पर बुधवार को 3 बजे 52 वर्षीय अधेड़ ने हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल से कटकर मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहंुच कर शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार सुजानगज थाना क्षेत्र के बालवरगंज निवासी 52 वर्षीय गया प्रसाद जायसवाल अपने घर से ढाई बजे बादशाहपुर के लिए ऑटो से आये। जैसे ही पंजाब मेल ट्रेन आने लगी ततकाल रेलवे ट्रैक पर बीच मे खड़े हो गए। जिससे शरीर दो हिस्से हो गया। शव की शिनाख्त जेब मे मिले आधारकार्ड से हुई। गया प्रसाद जायसवाल के 3 बेटी व 2 बेटे है जिसमे से एक बेटी व 2 बेटे की शादी कर दिए है। गया प्रसाद की सुजानगज थाने के पास शुभांगी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है। दोनो बेटे कपड़े की दुकान पर बैठते है बेटों से किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। बुद्धवार की सुबह भी किसी बात को लेकर बाप बेटों में झगड़ा हुआ था। पारिवारिक कलह से तंग आकर गया प्रसाद ने इतना बड़ा कदम उठाया। 
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534