#JaunpurLive : लाभार्थियों को वितरित किया गया निःशुल्क राशन

#JaunpurLive : लाभार्थियों को वितरित किया गया निःशुल्क राशन





जौनपुर। जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरूवार को निःशुल्क अन्न वितरण किया गया। इसी क्रम में शहर के राशन की दुकानों पर निःशुल्क अन्न वितरण किया गया। विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिन्सू, भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष रीता जायसवाल, सभासद रीता जायसवाल की उपस्थित में कार्डधारकों को निःशुल्क राशन का वितरण किया गया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के गल्ला की दुकानों पर कोटेदार व सभासदों के नेतृत्व में लाभार्थियों को अन्न का पैकेट वितरण किया गया। ग्राम भादी के गल्ला की दुकान पर सभासद कृष्ण कांत सोनी के नेतृत्व में लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया। घास मंडी रोड स्थित गल्ले की दुकान पर कोटेदार रविंद्र नाथ के नेतृत्व में लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया। साथ ही ग्रामसभा नटौली सहित अन्य गांवों में भी मुफ्त राशन वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष व सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष कमलेश राजभर, आईटी प्रगेश मोदनवाल, अंकित कुमार, अभिषेक, रवींद्र नाथ, विद्या सागर गुप्ता, मनोज कुमार जग्गू प्रधान, उदयलक्ष्मी कोटेदार भादी, अनमोल यादव, अतुल यादव, कृष्ण कांत सोनी, रामदवर, मकसूद हसन, कोटेदार शरद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
बक्शा संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ब्लॉक के उटरुकला गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत निःशुल्क राशन किट बैग में दिया गया। प्रधान ज्योति यादव ने लाभार्थियों को राशन व बैग वितरित किया। इस मौके पर कोटेदार हौसला प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार, स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा देहुजुरी में लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया। ग्राम प्रधान राजेश यादव, कोटेदार राकेश द्वारा 100 लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता चन्द्रभान सिंह, नोडल अधिकारी संदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरण किया गया। क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, धर्मापुर में बीडीओ रवि कुमार सिंह, सरैयां में ग्राम प्रधान कैलाश नाथ, सुल्तानपुर में अशोक निषाद, कादीपुर में शीला देवी, कमरुद्दीनपुर में अंगनु कुमार, किरतापुर में विनोद यादव, करमही में निर्मला जायसवाल द्वारा कार्डधारकों को निःशुल्क राशन भरा थैला वितरित किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार, विकास सिंह, उमाकांत, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534