Adsense

#JaunpurLive : सामाजिक सेवाओं में योगदान पर विशेष ध्यान दें: डॉ.डोली

#JaunpurLive : सामाजिक सेवाओं में योगदान पर विशेष ध्यान दें: डॉ.डोली


नैक तैयारी के संबंध में हुई बैठक
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को नैक की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने की। चेन्नई के गुरु  नानक ऑटोनॉमस कॉलेज में नैक स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य डॉ.डोली योग ने कहा कि नैक मूल्यांकन की तैयारी में डाटा प्रविष्टियों के तौर तरीकों का भरते समय ध्यान रखें। उन्होंने वि·ाविद्यालय के आइक्यूएसी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में नैक तैयारी से संबंधित अपने विचार साझा किए। डॉ डोली के पास आईटी सेक्टर में कार्य करने का एक अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नैक की रिपोर्ट बनाते समय यह होना चाहिए कि हम छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा जितनी भी गतिविधियां छात्र-छात्राओं द्वारा की जाती हैं उनका अभिलेख अच्छे से तैयार करें। कोर्स आउटकम तथा प्रोग्राम आउटकम्स की गणनाओं पर ध्यान केंद्रित करें। इन प्रविष्टियों को भरते समय यह ध्यान रहे कि वि·ाविद्यालय का सामाजिक सेवाओं में योगदान को भी प्रमुखता दें। इस परिचर्चा में डॉ. डोली का परिचय  प्रो. मानस पांडेय द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव महेंद्र कुमार  द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो. देवराज सिंह, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. नूपुर तिवारी, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार एवं डॉ राजकुमार, डॉ. सौरभ पाल, डॉ. धर्मेन्द्र तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments