जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुकढ़ीपुर गांव में रविवार के दिन भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुध्दू लाल गौड़ तथा राम लाल गौड़ का मकान भारी वर्षा के चलते गिर गया। मकान में रखा अनाज भूसा बर्तन कपड़ा चारपाई चारा मशीन आदि दब कर नष्ट हो गया।