#JaunpurLive : विभिन्न थाना क्षेत्रों में सर्पदंश से तीन की मौत



जौनपुर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में सर्पदंश से तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई।  परिजनों ने झाड़ फंूक एवं दवा करा कर बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पायी। तेजी बाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के गोठवा भटौली में मंगलवार को प्रात: सांप काटने से एक युवक मुनील 23 वर्ष की मौत हो गई। मुनील रात में अपने छप्पर में सोया हुआ था जहां से उसे सांप ने बिस्तर पर आकर डस लिया। जब उसे इस बात का पता चला तब उसने परिजनों को बताया। परिजन आनन-फानन में झाड़-फूंक कराने के लिए मिरशादपुर ले गए जहां उन्होंने झाड़-फूंक व दवा पिलाकर छोड़ दिया और लोग उसे घर लेकर चले आए। अचानक सुबह होते होते उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस की मदद से उसे निकटतम सीएचसी महाराजगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के मुकुरीपुर गांव निवासी रामप्यारे मौर्या की 35 वर्षीय पत्नी पुनीता देवी की सोमवार देर रात्रि पक्के मकान के कच्चे फशर््ा पर आलू प्याज़ रखा था वहीं से सब्जी निकालने वक्त सर्प ने काट लिया। पुनीता ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो आनन फानन में परिजन आज़मगढ़ के लालगंज इलाज़ हेतु ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सर्प दंश से मौत की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के छदान ग्राम सभा में राजन पटेल (10) पुत्र राकेश कुमार पटेल अपने घर के बगल खेल रहा था। घर के बगल ही झाड़ी में बैठे सांप ने बच्चे को डंस लिया। बच्चे  के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534