Adsense

#JaunpurLive : सरकार ने युवाओं को व्हाट्सएप, इंटरनेट के जाल में फंसा रखा है: फैसल हसन

#JaunpurLive : सरकार ने युवाओं को व्हाट्सएप, इंटरनेट के जाल में फंसा रखा है: फैसल हसन


जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा अंतर्गत ग्रामसभा मीरगंज में संगठन की एक बैठक अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद अंसारी द्वारा आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,ने कई मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय में बीजेपी सरकार सिर्फ गरीबों पर अत्यचार करते हुए डीज़ल प्ेाट्रोल,एलपीजी गैस,का दाम बढ़ाती हुई चली जा रही है इस समय हर तरफ जनता असहाय दिख रही है कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई योजनाओं को खत्म करती जा रही है जिधर देखो सरकार के लोग लूट मार में लगे हुए हैं मा बहने अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है युवाओं को व्हाट्सएप और नेट के जाल में फंसा रखा है ताकि आज के नवजवान सरकार से रोजगार न मांग लें। जिलामहासचिव अजय कुमार सोनकर ने पार्टी की विचारधारा से क्षेत्रवासियो को अवगत कराया। उक्त ग्रामसभा के निवासी मुकुंदी लाल गौतम जी दर्जनों सहयोगीयो के साथ कांग्रेस पार्टी में वि·ाास व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने माल्यार्पण करके पार्टी में सम्मलित किया। बैठक में हरिशंकर गौतम, अरविंद गौतम, डॉ राजनाथ प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद गौतम, राजेश मास्टर, राजा गौतम, डॉ अशोक कुमार, सूर्यमणि गौतम, जयप्रकाश कोटेदार, अलोक कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments