जौनपुर। नगर के मुफ्ती मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष डा. एसए रिजवी के आवास पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत लोक जनशक्ति पार्टी से आये ताड़तला निवासी मोहम्मद इस्लाम खान, रमेश कुमार विश्वकर्मा, गोपाल प्रसाद, बबलू, बीरू कुमार बिन्द ने रालोद की सदस्यता ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल करें। आभार जिला सचिव शमशेर अली ने व्यक्त किया।