#JaunpurLive : कांग्रेसियों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर रोपाई किया धान

#JaunpurLive : कांग्रेसियों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर रोपाई किया धान


केराकत,जौनपुर। माँझीघाट लखनऊ राजमार्ग पर स्थित सरायबीरु  के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है जहाँ से पानी का निकाल न होने से बारिश का पानी इकठ्ठा होने से राहगीरों में काफी परेशानी हो रही है। जिसके विरोध में केराकत कांग्रेस के द्वारा धान रोपते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गयी और नाराजगी जाहिर की गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व लालता चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष केराकत व संचालन आज़ाद कुरैशी नगर अध्यक्ष केराकत व खुशर््ाीद आलम ने किया जिसमें आज़ाद कुरैशी ने कहा  ज़रा सी बारिश होने पर सड़क जलमग्न हो जाती है । यहां न पानी की निकासी की व्यवस्था है न कोई नाली की व्यवस्था है और योगी सत्ता में आते ही गढ्डा मुक्त सड़क का नारा दिए थे और हक़ीक़त में सड़कें गद्दा युक्त हैं। अगर एक महीने में सड़के दुरु स्त नही हुई तो हम कांग्रेस जन उग्र प्रदशर््ान करने के लिए बाध्य होंगे। जिसमे मुख्य रूप से जानेआलम खान,तबरेज खान,नन्हे सोनकर ,राजा सूर्यबली ,दीपक साहू ,राम मूरत निषाद ,गुड्डू अंसारी ,सहीद अंसारी ,इरफान हाश्मी आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534