Adsense

#JaunpurLive : मृतक व्यक्ति ने जमीन दाखिल खारिज के लिए लगाया आपत्ति

#JaunpurLive : मृतक व्यक्ति ने जमीन दाखिल खारिज के लिए लगाया आपत्ति


मडि़याहूँ,जौनपुर। तहसील में बैनामे की दाखिल खारिज को रु कवाने के लिए छ: वर्ष पूर्व स्वर्गवासी हो चुके व्यक्ति ने आकर आपत्ति दाखिल कर दिया। मृतक व्यक्ति द्वारा आपत्ति दाखिल करते ही बैनामादार में हड़कंप मच गया है। अब बैनामा कराने वाला जयशंकर प्रसाद तहसील का चक्कर लगा रहा है। सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह निवासी जयशंकर प्रसाद कुछ दिन पूर्व एक जमीन का बैनामा कराया था। जिसका दाखिल खारिज 35 दिन बाद होना था। 35 दिन बाद जब अपने बैनामे की दाखिल खारिज के लिए तहसील पहुंचा तो उसे विवादित बताकर तहसीलदार ने दाखिल खारिज करने से रोक दिया। जब जयशंकर प्रसाद ने पत्रावलियों की जांच अपने अधिवक्ता के साथ किया तो पत्रावली में 6 वर्ष पूर्व मर चुके गांव के राजेंद्र प्रसाद ने बाकायदा हस्ताक्षर बनाकर आपत्ति लगा दिया था। आपत्ती लगाने वाले अधिवक्ता का वकालतनामा देखा गया तो तहसील के ही एक अधिवक्ता निकले। अब जयशंकर प्रसाद मृतक व्यक्ति से मिलने के लिए परेशान होकर तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। इस मामले में न तो तहसीलदार सुन रहे हैं न ही उपजिलाधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार है। देखना है कि तहसीलदार मामले में मृतक व्यक्ति को कोर्ट में बुलाते हैं अथवा पीडि़त का दाखिल खारिज करके मामला बंद कर देते हैं।

Post a Comment

0 Comments