#JaunpurLive : अफरातफरी के बीच शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा



परीक्षा केंद्र के लिए भटकते रहे परीक्षार्थी 
सरायख्वाजा,जौनपुर। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा जिले के 67 केंद्रों पर अफरातफरी के बीच शुरू हुई। जिसमें परीक्षा केंद्रों पर देर से परीक्षार्थी पहुंचे और अब कई केंद्रों पर समय से आब्जर्वर ना पहंुचने से आधे घंटे देर तक पेपर बंटे। ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से अफरातफरी के बीच हुई। पहली पाली में परिक्षार्थियों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। काफी परीक्षा केंद्रों पर आधे घंटे देर से पेपर बांटे गए। परीक्षार्थियों का करीब आधे घंटे लेट तक आना होता रहा।बता दें कि पूर्वांचल वि·ाविद्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी छात्र परीक्षा केंद्र खोजने को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनभर केन्द्रों को खोजने के लिए दूरदराज से आए लोग परेशान रहे। बता दें परीक्षा के चलते  सिद्धीकपुर, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी,कोरीडिहा, शकरमंडी,कुत्तुपुर समेत कई जगह लोगों को जाम काफी सामना करना पड़ा। इसके अलावा मेहरावा , सरायख्वाजा  समेत लगभग सभी केंद्र पर माक्स सेंटाइजर जांच कर प्रवेश देने में छात्रों को थोड़ा-थोड़ा विलंब का सामना करना पड़ा। हालांकि परीक्षा को लेकर दूसरी पाली में स्थित में पूरी तरह से सुधार हो गया था। 

दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई 
2216 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बीएड की प्रवेश परीक्षा 
सरायख्वाजा,जौनपुर। बीएड की प्रवेश परीक्षा में 2216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षाओं का निरीक्षण कुलपति एसडीएम ,मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारियों ने किया । बीएड की प्रवेश परीक्षा में कुल 28500 छात्रों को शामिल होना था जिसमें 22 सौ 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और परीक्षा में कुल 26284 छात्र शामिल हुए। बता दें कि परीक्षाओं का निरीक्षण कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मोर्य, एसडीएम नीतीश कुमार, नोडल अधिकारी अमृतलाल, सहायक कुलसचिव बंबिता सिंह व प्रभारी डा पीके कौशिक,केशव प्रसाद यादव  समेत अन्य अधिकारियों ने किया और परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराए जाने का दावा किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534