Adsense

#JaunpurLive : स्कूली ड्रेस में आने वाले छात्रों को दिया जाएगा नि:शुल्क परमार्श : डा. अभय सिंह

#JaunpurLive : स्कूली ड्रेस में आने वाले छात्रों को दिया जाएगा नि:शुल्क परमार्श : डा. अभय सिंह


जनपद में नयी पहल शुरू करके समाज में दिया नया संदेश
जौनपुर। नगर के ईदगाह के समीप स्थित एस.आर.एस हास्पिटल  एवं ट्रामा सेंटर के संचालक आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डीरोग विशेष डा. अभय प्रताप सिंह ने जनपद में एक नयी पहल शुरू की है। उन्होंने एसआरएस हास्पिटल में स्कूली ड्रेस पहनकर इलाज कराने के लिए आने विद्यार्थियों से परामर्श शुल्क न लेने का निर्णय लिया है। वह इस तरह का निर्णय इसलिए लिया है कि वह विद्यार्थियों के हालात को अच्छी तरह से समझते है और वह अपने छात्र जीवन को अनुभव करने के बाद यह फैसला लिया है। डा. अभय सिंह काफी कम समय में जनपद में अच्छा खासा लोकप्रिय हो गए हैं। वह स्पोर्टस सर्जरी एवं आर्थोस्कोपिक के कुशल डाक्टर हैं। इस संबंध में उन्होंने जब पूछा गया कि इस तरह का ख्याल आप को क्यों आया तो उन्होंने कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन को बड़ी मुश्किलों से काटा हूं इसलिए जब उस लायक हुआ तो विद्यार्थियों के लिए कुछ अलग से करने की इच्छा की। डा. अभय सिंह ने जनपद में एक नयी पहल शुरू करके समाज में एक नया संदेश देने का काम किया है। 

Post a Comment

0 Comments