#JaunpurLive : लोढ़िया गांव में बकरी व पशुसेड में लाखो का घोटाला उजागर



खुटहन, जौनपुर। लोढ़िया गांव पशुसेड और बकरी सेड में लाखों के घोटाले को लेकर खूब चर्चा में है। दो पशुसेडो की अभी पखवाड़ा भर पूर्व हुई जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ ही था कि बुधवार को दो बकरी सेड का भी बगैर निर्माण कराये लाखो के गोलमाल का मामला प्रकाश में आगया। लाभार्थियो का आरोप है कि प्रधान के द्वारा सपथ पत्र पर उनसे हस्ताक्षर भी करा लिए गये है। 
गांव निवासी बरसाती और सोनू ने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि दोनों के नाम से वर्ष 2018-19 में बकरी सेड स्वीकृत था। जिसकी उन्हें उस समय भनक तक नहीं थी। प्रधान व तकनीकी सहायक की मिली भगत से मनचाहे फर्म के नाम से 65-65 हजार का भुगतान करा लिया गया। इसकी जानकारी होने पर पात्रो ने ब्लाक पर शिकायत किया। जिसकी जाँच करने बीते सोमवार को सहायक विकास अधिकारी हौसिला सिंह और एडीओ आईएसबी दिनेश सिंह मौके पर पहुँचें। जहाँ बकरी सेड का निर्माण नहीं पाया गया। ऐसा ही खेल बीते 26 जुलाई को गांव में बीडीओ की जांच में भी उजागर हुआ था। बासदेव और उमाशंकर के नाम से स्वीकृत पशुसेड बनाया ही नहीं गया। उधर पूरा का पूरा धन डकार लिया गया। इस संबंध में प्रधान से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ मिला। बीडीओ ने बताया कि लाभार्थियो का आरोप पूरी तरह सत्य पाया गया। संबंधित प्रधान को नोटिस जारी कर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रधान समस्या के निदान को छोड़ संगठन को गुमराह कर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है। जो निरर्थक है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534