#JaunpurLive : दरोगा बनकर की ऑनलाइन ठगी

#JaunpurLive : दरोगा बनकर की ऑनलाइन ठगी


बरसठी,जौनपुर। ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं से आए दिन लोग शिकार हो रहे है। गुरु वार को थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी पूर्व प्रधान के फोन पर कॉल कर उनके मित्र के साथ साइबर ठगों ने दरोगा बनकर खाते से रु पए उड़ा दिए।  बता दे उक्त निवासी पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार सोनी के मोबाइल पर फोन आया जिसमे ठगों ने अपने आप को थाने का दरोगा बताते हुए बात-चीत शुरू की, हाल-चाल भी पूछा। प्रधान भी आवाज से परिचित होते हुए अपने स्वास्थ्य सम्बंधित पीड़ा बताते हुए बातचीत का दौर शुरू किया। ठगों ने कहा कि प्रधान आपकी छोटी से मदद चाहिए मेरे पास पेटीएम व गूगल पे नही है आप अपना नंबर दे दीजिए मैं उसमें बीस हजार रु पए डलवा दे रहा हूं आप मुझे दो-चार दिनों में वापस कर दीजिए गा। सुरेंद्र ने बताया कि मेरे पास इस तरह के कोई एकाउंट नहीं है। ठगों ने बहलाते हुए घर के किसी सदस्यों या किसी मित्र का सहयोग लेकर मदद करने का निवेदन किया। पीडि़त पूर्व प्रधान ने भी गांव के ही मित्र अरविंद कुमार मौर्य का नंबर देकर लेनदेन शुरू कर दिया और देखते ही देखते मिनटों में खाता खाली हो गया। थोड़ी ही देर में खाता खाली होने का एसएमएस आया तो दोनों को ठगी होने का एहसास हुआ। गुरु वार को पीडि़त पूर्व प्रधान बरसठी थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई है
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534