#JaunpurLive : जिला अपराध निरोधक कमेटी ने किया गोष्ठी का आयोजन

#JaunpurLive : जिला अपराध निरोधक कमेटी ने किया गोष्ठी का आयोजन


जौनपुर। रसूलाबाद स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पौधरोपण कर किया। डा. सिंह ने कहा कि आज के इस डिजिटल जगत में जहां शिक्षा की बहुत जरूरत है, उतना ही संस्कार की जरूरत है। आज हम देख रहे हैं कि हमारे आने वाले बच्चों में संस्कार की कमी है जो चिंतनीय है। अपने परिवार के बच्चों के साथ-साथ आस पड़ोस के बच्चों की गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान रखें। कमेटी के सचिव आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। जिला महासचिव प्रशांत अग्रहरी ने कमेटी के विस्तार के बारे में चर्चा किया। इस मौके पर थाना कमेटी लाइन बाजार के अध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, मंत्री श्री प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार सिंह, डा. आरपी विश्वकर्मा, हिमांशु, सादिक अली खान, नीरज श्रीवास्तव, मनोज सिंह, रमेश कुमार श्रीवास्तव, बजरंगबली साव, शिव कुमार गुप्ता, अखिलेश, मनोज सेठ, मुकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।
जेएनपी फोटो- 06
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534