नया सबेरा नेटवर्क
रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन के तत्वावधान में टेन न्यूज लाईव के सौजन्य से कजरी महोत्सव सावनी फुहार में मुख्य अतिथि डॉ श्रीहरि वाणी जी की गरिमामय उपस्थिति समस्त कवि वृंद को प्रोत्साहित करते आनंद को दोगुना बनाये हुई थी|
आदरणीय हौंसिला अन्वेषी जी की अध्यक्षता में सौरभ दत्ता जयंत जी ने उत्कृष्ट संचालन किया| व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित समय में सभी कवियों ने अपना काव्यपाठ करके आयोजन को चरमानंद तक पहुँचा दिया|
आज का यह आयोजन तकनीकी बाध्यता के कारण दो सत्रों में विभाजित था|
प्रथम सत्र में राजीव मिश्र लालबहादुर यादव इंदू मिश्रा, नीलिमा पाण्डेय , हौंसिला अन्वेषी जी ने अपनी स्वरचित कजरी से सबको सावन के झूले का आनंद दिया साथ में नीलिमा जी ने भोले नाथ का अर्चन कजरी के माध्यम से करते हुए सावन और कजरी दोनों को सार्थकता प्रदान की , वहीं दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि पं.श्रीधर मिश्र जी की उपस्थिति में संचालन का मोर्चा पुनः हौंसिला अन्वेषी जी की अध्यक्षता में सौरभ दत्ता जयंत जी ने सम्हाला|
दूसरे सत्र को अपनी रचनाओं से आह्लादित करने वाले पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,सुमन तिवारी,विनय शर्मा दीप,लालबहादुर यादव कमल,पण्डित श्रीधर मिश्र जी ने आध्यातम व भक्तिमय कजरी से माहौल को शिवमय कर दिया|
इस आयोजन को अपने मोबाईल पर बहुत लोगों ने लाईव देखते हुए कवियों का खूब उत्साहवर्धन किया व सावनी फुहार का आनंद लिया|
मुख्य अतिथि डाॕ श्रीहरि वाणी जी व पं.श्रीधर मिश्र जी ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए काव्यसृजन द्वारा समय समय पर समयानुकूल किये जा रहे नित नये आयोजनो की सराहना की|
अध्यक्ष आदरणीय हौंसिला अन्वेषी जी ने रचनाकारों की प्रस्तुति की खूबसूरत विवेचना की और साधुवाद दिया और ऐसे ही आंचलिक भाषाओं का प्रचार प्रसार होता रहे उस पर भी बल दिया|
अंत में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी द्वारा सभी गणमान्यों का आभार ज्ञापित किया गया तथा टेन न्यूज चैनल के सभी पदाधिकारियों का भी आभार मानते हुए धन्यवाद दिया जिनके सौजन्य से यह लाईव प्रसारण सम्भव हुआ|
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C5tuDS
0 Comments