Adsense

मनबढ़ युवकों ने सफाई नायक पर किया फायर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज /जौनपुर । नगर के आजमगढ़ रोड स्थित भादी चुंगी तिराहे पर बाइक सवार दो की संख्या में मनबढ़ युवकों ने नगर पालिका परिषद के सफाई नायक पर फायर कर दिया। सफाई नायक बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। हमलावर आजमगढ़ की ओर भाग निकलने में सफल हो गए।
नई आबादी मोहल्ला निवासी अशफ़ाक अहमद उर्फ पप्पू नई सब्जी मंडी की तरफ से अपने घर लौट रहे थे। भादी चुंगी तिराहे पर पहुंचे जहां पहले से ही बाइक लेकर दो युवकों ने उनकी बाइक रोककर फायरिंग कर दिया। मनबढ़ों ने दो फायर किया लेकिन सफाई नायक बाल बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े दुकानदारों को देखकर हमलावर आजमगढ़ की ओर भाग निकलने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताते चलें कि बीते 17 जुलाई की शाम जमीनी विवाद में चल रही पुरानी रंजिश को लेकर अशफाक के पड़ोसी ने घर के समीप दादर पुल पर असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी तहरीर पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को देकर उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पड़ोसी के विवाद के मामले को पुलिस ने काफी हल्के में लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया था।

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : प्राथमिक विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं | संदेश : सन् 2015 से पर्यावरण के क्षेत्र में "माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स" के नाम से संचालित NGO के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद क्षेत्र में पौधरोपण व पॉलीथीन उन्मूलन का कार्यक्रम करके जनमानस में पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूकता लाने का काम करते हैं.*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zXwro3

Post a Comment

0 Comments